शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रकाबगंज में भव्य जागरण

शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रकाबगंज में भव्य जागरण

Oct 4, 2025 - 10:04
 0  10
शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रकाबगंज में भव्य जागरण


मुख्य संदेश (संवाददाता)
लखनऊ। जागरण उत्सव सेवा समिति, चुन्नी लाल ठाकुर द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर परंपरा अनुसार माता रानी का भव्य जागरण एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगभग 30 वर्षों से अनवरत रूप से होता आ रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों नवरात्रि से पूर्व माता ज्वाला देवी की ज्योति का आगमन होता है। इसके उपरांत नौ दिनों तक श्रृंगार पूजन, अष्टमी पर हवन जागरण, नवमी को भव्य भंडारा तथा दशमी को विसर्जन शोभायात्रा आयोजित की जाती है। शोभायात्रा रकाबगंज से निकलकर शहीद स्मारक पहुंचती है, जहाँ माता रानी का विधिवत विसर्जन कर प्रसाद वितरण किया जाता है।
इस वर्ष 30 सितंबर को जागरण, 1 अक्टूबर को भंडारा और 2 अक्टूबर को माता का विसर्जन संपन्न होगा।
पूरे आयोजन का संचालन पंडित ओम प्रकाश दूबे व श्रीधर गुप्ता की देखरेख में हुआ। समिति के पदाधिकारियों सी.एम. दूबे, मनीष तिवारी, कमल साहू, अजय चौरसिया, अमित दीक्षित, विनोद गुप्ता, पवन गुप्ता, रामकुमार मिश्रा, अनिल दूबे, मनीष दूबे सहित समिति की महिला सदस्यों – सरोजनी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सरिता गुप्ता, सुमन तिवारी आदि – तथा अन्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow