देवरिया में कोर कमेटी की बैठक संपन्न, प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद

देवरिया में कोर कमेटी की बैठक संपन्न, प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद

Oct 7, 2025 - 09:10
 0  5
देवरिया में कोर कमेटी की बैठक संपन्न, प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद


मुख्य संदेश (संवाददाता)
देवरिया। 04 अक्टूबर 25। जनपद देवरिया के निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन एवं देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री  दयाशंकर सिंह तथा प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में संगठन और शासन के समन्वय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जनपद में चल रही विकास योजनाओं, संगठन की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह, विधायक  जय प्रकाश निषाद,  सभा कुंवर कुशवाहा,  सुरेंद्र चौरसिया,  शलभ मणि,  दीपक कुमार मिश्र (शाका), विधान परिषद सदस्य  रतन पाल सिंह, जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन, तथा मुख्य विकास अधिकारी  प्रत्यूष पांडेय सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही आगामी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow