मंत्री राकेश सचान ने कारीगर मेला 2025 का किया शुभारंभ

मंत्री राकेश सचान ने कारीगर मेला 2025 का किया शुभारंभ

Oct 4, 2025 - 09:29
Oct 4, 2025 - 09:35
 0  6
मंत्री राकेश सचान ने कारीगर मेला 2025 का किया शुभारंभ


गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खादी ग्राम उद्योग भवन, डालीबाग में फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर द्वारा दो दिवसीय कारीगर मेला 2025 का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने किया। इस मेले में देश एवं प्रदेश की विविध शिल्प परंपराओं का प्रदर्शन किया जा रहा है, जहाँ देशभर के कारीगर अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित एवं विक्रय कर रहे हैं।

मेले में आगंतुकों ने अमेठी के मूंज उत्पाद, कन्नौज की सुगंध, अवधी चांदी के जूते, मधुबनी कला, उत्सव उपहार, आभूषण, क्रोशिया, हड्डी की नक्काशी, कांच के शिल्प और जीवनशैली उत्पादों को सराहा। प्रत्येक वस्तु कालातीत कलात्मकता और स्थायी जीवनशैली का प्रतीक है।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प हमारी संस्कृति व अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। यह क्षेत्र न केवल लाखों कारीगरों को रोजगार देता है बल्कि हमारी समृद्ध विरासत को भी संरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं सामाजिक संस्थाएं मिलकर इस क्षेत्र के विकास हेतु कार्य कर रही हैं। वर्तमान में भारतीय हथकरघा उद्योग देश में कुल कपड़ा उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत योगदान दे रहा है और 43 लाख से अधिक बुनकरों को रोजगार प्रदान कर रहा है, जिनमें अधिकांश महिला कारीगर हैं।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की कमी, सीमित बाजार पहुंच और उपभोक्ताओं में हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रति जागरूकता की कमी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए ऐसे मेलों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का महत्व बढ़ जाता है। प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के जरिए महिला कारीगरों को सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी व हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन दें ताकि कारीगरों को आर्थिक मजबूती मिल सके और पर्यावरण अनुकूल टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा मिले।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को बाजार के साथ-साथ पहचान दिलाना है ताकि उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर मिल सकें और भारत की सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहे। इस आयोजन में अदिति जग्गी व रिया पंजाबी इवेंट चेयर रहीं, जबकि राष्ट्रीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रमुख स्वाति वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन आरुषि टंडन, विभा अग्रवाल सहित फ्लो की 150 से अधिक सदस्याएँ मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow