उपायुक्त श्रम रोजगार अमेठी को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग कार्यालय मे किया गया सम्बद्ध

उपायुक्त श्रम रोजगार अमेठी को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग कार्यालय मे किया गया सम्बद्ध

Oct 4, 2025 - 09:30
Oct 4, 2025 - 09:35
 0  6
उपायुक्त श्रम रोजगार अमेठी को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग कार्यालय मे किया गया सम्बद्ध



सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वायरल आडियो क्लिप को लेकर उपायुक्त
(श्रम रोजगार )अमेठी  शेर बहादुर की उच्च स्तरीय  जांच कराने के  निर्देश  उत्तर प्रदेश शासन,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयुक्त ग्राम्म विकास विभाग को दिये गये है।
उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लिया गया है। 

सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वायरल आडियो क्लिप, जिसमें श्री शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी के विरूद्ध जनपद अमेठी के प्रधानों से पैसा मांगनें आदि व महापुरूषों के सम्बन्ध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, को उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग अनुभाग -1 द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग  को भेजते हुये इसका संज्ञान लेने के निर्देश दिये गये हैं

शासन द्वारा प्रेषित पत्र मे आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग से अपेक्षा की गयी है कि प्रश्नगत प्रकरण में आडियो क्लिप में उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में श्री शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी के विरूद्ध उच्चस्तरीय जांच कराकर अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराने का कष्ट करे।

 उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग के एक कार्यालय-ज्ञाप द्वारा तात्कालिक प्रभाव से  शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी को प्रशासनिक आधार पर कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र०, लखनऊ से  सम्बद्ध किया गया है, और निर्देश दिये गये हैं कि  शेर बहादुर, कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ में अपना कार्यभार तत्काल ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार-प्रमाणक शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

           

बाक्स 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  ने गांधी जी‌ और शास्त्री जी को अर्पित की आत्मिक व विनम्र श्रद्धांजलि ।
पुनीत संदेश 
लखनऊ। 2 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  ने आज  अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग  पर  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर  उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

 इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांधी का पूरा जीवन ही एक संदेश है। मौर्य ने कहा है कि  गांधी जी के विचार  और उनका जीवन दर्शन  आज भी प्रासंगिक है।  हम सबको उनके जीवन  दर्शन  व सुकृत्यों  से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात  भी करना चाहिए
उन्होंने कहा गांधी जी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनकी हर बात, हर काम  प्रेरणा का संदेश है। वह संपूर्ण मानवता के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।कहा कि बापू के आदर्श हमें समृद्ध भारत बनाने का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे। गांधी जी ने  सत्य और अहिंसा को अपना हथियार बनाया, वह सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। कहा कि गांधी जी महान सोच वाले साधारण व्यक्ति थे।
कहा कि हम लोग संकल्प लें कि गांधी जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए हम राष्ट्र के कल्याण व प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और गांधी जी के बताए हुए रास्ते का अनुगमन करते हुए मोदी जी के आत्मनिर्भर
व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे।उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद ने आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए, स्वदेशी अपनाने व
खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की। 

श्री मौर्य ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान -जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों का सम्मान को बढ़ाया ।उनका सादगी भरा जीवन  हम सबके  लिए आज भी अपनी अनुकरणीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow